Happy Distrust Day

27 September को सब लोग Distrust day के रूप में मनाते हैं इस दिन कोई भी व्यक्ति किसी व्यक्ति पर trust नही करता क्योंकि इस दिन किसी दोस्त ने एक ऐसे दोस्त का ट्रस्ट तोड़ा था जिसकी कोई कल्पना नही कर सकता था इस दिन को पहली बार 21वी सदी में 27 सिंतबर को भारत में एक लड़के के द्वारा मनाया गया था जब उसने अपने दोस्त को अपनी जिंदगी से विदा किया था क्योंकि इसी दिन उस लड़के के दोस्त का जन्म दिन भी हुआ करता था जिसकी वजह से उस लड़के ने इस दिन को एक नाम दिया distrust day और उसके बाद से ये दिन चलन में है अब तक सभी लोग मानते हैं और इस दिन कोई किसी के कही हुई किसी भी बात पर विश्वास नही करता और सामने वाले को ये एहसास कराता है कि की जहाँ सबसे ज्यादा विश्वास है वही से हमे सबसे ज्यादा अविश्वास मिलता है। 

Comments

Popular posts from this blog

We known another way to Learn Periodic Table In Hindi Of D - block elements

Tricks For Learn Periodic Table In Easy Way

We have another way to Learn Periodic table in Hindi Group wise :